बीसलपुर बांध का जल स्तर आज रविवार की सुबह तक 315.03 आरएल मीटर पंहुच गया है ओर बांध में त्रिवेणी बनास,डाई ओर खारी नदियों से जारी लगातार पानी की आवक के बाद उम्मीद की जा रही है कि रविवार को दोपहर या शाम तक किसी भी समय बांध के गेट खोले जा सकते है,बांध का उच्चतम स्तर 315.50 मीटर आने पर बाद में बांध से बाकी पानी को गेट खोलकर बनास में छोड़ा जाएगा और बीसलपुर बांध पर सभी तरह से तैयारिया पूर्ण कर ली गई है ,जैसे ही बांध अपने 315.50 मीटर के लेवल पर जाएगा बांध से पानी की निकासी की जाएगी इसके लिए इंजीनियर बांध में पानी की आवक पर लगातार नजर बनाए हुए है#khabar plus18 #Water #years #came #Bisalpur dam #टोंक #बीसलपुर बांध #water #level #315 #meters #fast #water #arrival #dam #बीसलपुर बांध #बनास नदी #गम्भीरी नदी #gambhiri dam #मेजा बांध #कोटा बैराज #माही बजाज सागर बांध #gurjar #गुर्जर #जाट #jat #मीणा
#khabar plus18 #Tourist #crowd #Bisalpur dam #filled #315 meters
0 Comments