Advertisement

Holiday date increased in schools due to increasing cold | school holiday | dm order For school

Holiday date increased in schools due to increasing cold | school holiday | dm order For school website- www.sarkariresltpro.online

अगले कुछ दिनों में होगी बर्फबारी, बढ़ती ठंड को देखते हुए बढ़ गई स्कूलों में छुट्टी की तारीख, डीएम ने दिए आदेश

इस समय देशभर में कड़ाके की ठंड और शीतलहर ने कहर ढाया है। बढ़ती ठंड के कारण अब तक कई लोगों की जान जा चुकी है। पहाड़ी क्षेत्रों में रूक रुक कर बर्फबारी मैदानी इलाकों में अपना असर दिखा रही है। मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता के अनुसार, उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड से लोगों को अभी राहत नहीं मिलेगी और ठंड धीरे-धीरे और भी ज्यादा बढ़ती जाएगी। इस बीच कई राज्यों में हल्कि बूंदाबांदी हो सकती है। राजधानी लखनऊ में ही आठ जनवरी को बूंदाबांदी के आसार हैं। इसी के साथ अगले दो दिनों में पहाड़ी इलाकों खास तौर पर वेस्टर्न हिमालय रीजन में पश्चिम विक्षोभ (western disturbance) के प्रभाव के चलते अच्छी बर्फबारी होने की संभावना है। ठंड के असर को देखते हुए जिलों के जिलाधिकारियों ने इस बीच पांच जनवरी तक स्कूल बंद करने के निर्देश दिए हैं। वहीं, कुछ जिलों में आठ जनवरी तक स्कूल बंद रहेंगे।
बूंदाबांदी के साथ चलीं बर्फिली हवाएं
पूर्वांचल और मध्य यूपी व बुंदेलखंड के कई जिलों में शुक्रवार को हुई बारिश के बाद ठंड से थोड़ी राहत मिली। वहीं, हमीरपुर और औरैया में बारिश संग ओले गिरे। कानपुर समेत मध्य यूपी और बुंदेलखंड में ठंड से 25 लोगों की मौत हो गई। ठंड से कानपुर नगर में 13, कानपुर देहात में 5, महोबा में 5, बांदा और चित्रकूट में दो लोगों की मौत हो गई। सिद्धार्थनगर में बिजली गिरने से एक की जान चली गई। प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान 4.2 डिग्री सेल्सियस खीरी का रहा। राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को दिन का अधिकतम तापमान 20.2 और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं शुक्रवार को भी कई जिलों में बारिश का सिलसिला जारी रहा जिससे कि बूंदाबांदी के साथ बर्फिली हवाएं चलीं।

DM Lucknow
@AdminLKO
अत्यधिक ठंड व तेज़ शीतलहर को देखते हुए जनपद लखनऊ के प्री प्राइमरी से कक्षा 12 तक के सभी बोर्ड के समस्त प्राथमिक/उच्च प्राथमिक/ माध्यमिक विद्यालय दिनांक 04-01-2020 तक बंद रखने के आदेश निर्गत किए गए हैं। समस्त विद्यालयों द्वारा उक्त आदेश का अनुपालन कड़ाई से किया जाए


ठंड से स्कूल बंद
अत्यधिक ठंड व तेज़ शीतलहर को देखते हुए कई जिलों के स्कूल पांच जनवरी तक बंद कर दिए गए हैं। कक्षा 12 तक के सभी स्कूल पांच जनवरी तक बंद करने के आदेश जिलाधिकारी ने दिए हैं। जारी आदेश में लखनऊ समेत, झांसी, वाराणसी, बरेली, महोबा, रायबरेली, गोरखपुर, आदि में पांच जनवरी तक स्कूल बंद रहेंगे। वहीं, कौशांबी में आठ जनवरी तक स्कूल बंद रह सकते हैं।
ये भी पढ़ें: गोपनीय पत्र वायरल कर वैभव कृष्ण ने किया सर्विस रूल्स का उल्लंघन, दस्तावेज सार्वजनिक करने पर होगी कार्रवाई: डीजीपी

#schoolholiday
#aajkemausam
#weathertoday
#newstoday

sarkariresultpro,December,5 January,5 january ka mausam khabar,weather forecast today,aaj ke mausam ki jankari,weather condition in india of december,mausam alert,news today,skymet weather report,mausam ki jankari,आज के मौसम का हाल,5 january weather report,आज 5 जनवरी 2020 का मौसम,weather in today and tomorrow,weather forecast india,weather report,mausam ki janakri january ka mausam vibhag,weather today,मौसम समाचार,rj news,satellite weather,

Post a Comment

0 Comments